- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप में मंगलवार का दिन भी उलटफेर वाला साबित हुआ। अब लगातार दो मैच जीत चुकी दक्षिण अफ्रीका उलटफेर का शिकार हुई है। उसे नीदरलैंड के खिलाफ 38 रन से हार का सामना करना पड़ा है। ये नीदरलैंड की विश्व कप में टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के खिलाफ पहली जीत है। वहीं वनडे वल्र्ड कप के इतिहास में उसे तीसरी जीत मिली है।
इससे पहले उसे नामिबिया (2003) और स्कॉटलैंड (2007) के खिलाफ जीत मिली थी। नीदरलैंड विश्व कप में अभी तक 23 मैच खेल चुकी है। बारिश के कारण 43-43 ओवरों के मैच में नीदरलैंड ने 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 43, केशव महाराज ने 40 और हेनरिक क्लासेन ने 28 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड की आर से कप्तान स्कॉट एडवड्र्स ने 78 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
PC: espncricinfo