- SHARE
-
खेल डेस्क। मोहम्मद रिजवान (नाबाद 131) की तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने मंगलवार को आईसीसी वनडे विश्व कप के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी।
इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया। ये वनडे में पाकिस्तान की ओर से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी है। रिजवान ने इस मामले में कामरान अकमल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हेांने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी। मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंदों का इस पारी में सामना किया।
इस पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। मोहम्मद रिजवान की इस पारी से पाकिस्तान की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने इस मामले में आयरलैंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। आयरलैंड ने इंग्लैंड पर बेंगलुरु में 2011 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। इस में पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने भी 113 की शतकीय पारी खेली।
PC: espncricinfo