- SHARE
-
खेल डेस्क। केएल राहुल (नाबाद 97) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (85) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर विजयी आगाज किया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया। मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (0) को आउट विश्व कप में अपने पचास विकेट पूरे किए। स्टार्क इसी के साथ ही विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
उन्होंने 19वीं पारी में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करावया। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने विश्व कप में 25 पारियों में 50 विकेट हासिल किए थे। मिचेल स्टार्क ने पिछले विश्व कप में भी सबसे ज्यादा 27 विकेट हासिल किए थे।
PC: espncricinfo