- SHARE
-
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (88) भले ही श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप में गुरुवार को शतक लगाने से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने इस मैच में पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया में अपने आठ हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वह एशिया में खेलते हुए सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट कोहली ने एशिया में 159 पारी खेलते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई है। सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले 188 पारी में एशिया में अपने आठ हजार रन पूरे किए थे। वहीं श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 213 पारी और सनथ जयसूर्या ने 254 पारी में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी।
PC: espncricinfo