- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में आज पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान के लिए आज का मैच जीतना बहुत ही जरूरी है। हार साथ ही पाकिस्तान की टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीद भी समाप्त हो जाएगी।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि नियमित कप्तान केन विलियम्सन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वह चोट के कारण कई मैच नहीं खेल सके थे।
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
PC: espncricinfo