- SHARE
-
खेल डेस्क। कप्तान रोहित शर्मा (87) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को आईसीसी वनडे विश्व कप में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 100 रन से शिकस्त दी।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 129 रन पर सिमट गई। इस मैच में टीम इंडिया ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में इंग्लिश टीम के छह बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने पहली बार वनडे में ऐसा किया है।
इससे पहले साल 1993 में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा था। वहीं, 1986 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा किया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए।
PC: espncricinfo