- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट मेें जीत का चौका लगाने के लक्ष्य से उतरेगी। इस मैच में जीत मिलने से भारत एक बार फिर से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकता है।
टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को शिकस्त दे चुकी है। आज होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डेंगू से उबर चुके शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर एक बार फिर से ईशान किशन को खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि शार्दुल ठाकुर के स्थान पर मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल या ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकर या मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद।
PC: espncricinfo