- SHARE
-
खेल डेस्क। शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद मोहम्मद शमी (पांच विकेट) और मोहम्मद सिराज (तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपने सातवें मैच में श्रीलंका को 302 रन से शिकस्त दी।
ये वनडे विश्व कप के 48 साल के इतिहास में रनों के लिहाज से किसी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी विश्व कप में नीदरलैंड को 309 रन से शिकस्त दी थी। भारत की ये विश्व कप में सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंकाई टीम इस मैच में केवल 55 रन ही बना सकी। इस मैच में विराट कोहली ने भी इस साल के वनडे में एक हजार रन पूरे किए। उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा बार एक हजार रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर (सात बार) को पीछे छोड़ा। विराट ने आठवीं बार ये उपलब्धि हासिल की।
PC: espncricinfo