- SHARE
-
खेल डेस्क। विराट कोहली (नाबाद 101) की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से शिकस्त दी।
ये टीम इंडिया की टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत है। टीम इंडिया ने 20 साल बाद वनडे कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2003 विश्व कप में 8 मैच में लगातार जीत हासिल की थी।
विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम दर्ज है, जिसने साल 2003 और 2007 में लगातार 11 मैच जीते थे। ये जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की बराबरी की, जिसने 2015 विश्व कप में लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की थी। मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 27.1 ओवर में केवल 83 रन पर ही ढेर हो गई।
PC: espncricinfo.