ICC ODI World Cup: ऐसा होने पर अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान टीम

Hanuman | Saturday, 11 Nov 2023 09:45:30 AM
ICC ODI World Cup: If this happens, Pakistan team can still reach the semi-finals

खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आज पाकिस्तान की भिड़ंत मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड से होगी। पाकिस्तान की अभी भी सेमीफाइनल में पहुंंचने की हल्की सी उम्मीद है। अब पाकिस्तान बड़ा चमत्कार करके ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। 

आईसीसी वनडे कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से शिकस्त देनी होगी। अगर बाबर आजम की टीम का लक्ष्य का पीछा करती तो उसे केवल 3.4 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल करना होगा। यह दोनों ही परिस्थिति में पाकिस्तान टीम के लिए ऐसा करना असंभव सा लग रहा है। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, ऐसे में थोड़ी उम्मीद तो रखी ही जा सकती है। 

न्यूजीलैंड को श्रीलंका पर मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों का झटका लगा था। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। 

PC: espncricinfo



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.