- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ आज पुणे में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने से भारतीय टीम को झटका लगा है। बांगलादेश की पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। इसके बाद फिजियो की टीम तुरंत मैदान पर आई।
इसके बावजूद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को किसी तरह का आराम नहीं मिला। इसके बाद हार्दिक पांड्या को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस ओवर में हार्दिक पांड्या केवल तीन ही गेंद फेंक सके थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद ओवर की बची हुई तीन गेंद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से करवाने का निर्णय लिया। विराट कोहली ने तीन गेंदों पर केवल दो ही रन दिए।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या चौका रोकने के प्रयास में चोटिल हुए हैं। इस कारण उनका पैर चोटिल हुआ है। हार्दिक पांड्या की ये चोट कितनी गहरी है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सकता है।
PC: espncricinfo