- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी पारी खेली है, जिसे क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक लगाया है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 201 रन की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे विकेट में किसी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है।
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार क्रिकेटर ने इस मामले में पाकिस्तान के फखर जमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फखर ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 193 रन की पारी खेली थी।
मैक्सवेल ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान 128 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जमाए। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच तीन विकेट से अपने नाम किया।
PC: espncricinfo