- SHARE
-
खेल डेस्क। कप्तान बाबर आजम (50) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवाज (नाबाद 47) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे विश्व कप के अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बड़े स्कोर की नींव रख दी है।
समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 29.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी अर्धशतकीय पारी के पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना किया। उन्हें सिराज ने आउट किया।
भारत की ओर से इस मैच में अभी तक मोहम्मद सिराज अभी तक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पाकिस्तान के दो विकेट हासिल किए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी एक विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
इससे पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ। शुभमन गिल को ईशान किशन के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। वह डेंगू से पीडि़त होने के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके थे।
PC: espncricinfo