- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया 18 मुकाबला सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम रहा। उन्होंने इस में 163 रन की पारी खेल अपने नाम कई बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। वार्नर ने इस पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18,000 रन भी पूरे कर लिए।
वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 शतक पूरे किए। वह सक्रिय खिलाडिय़ों में दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बन चुके हैं। लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है। उनका ये विश्व कप में पांचवां शतक है। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा की बराबरी की। वहीं वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार 160 से अधिक की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई।
उन्होंने वनडे में छह बार ऐसा किया। वहीं उन्होंने एक टीम के खिलाफ लगातार सर्वाधिक शतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड भी बराबरी की। वार्नर का ये पाक के खिलाफ लगातार चौथा शतक था। इससे पहले कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए चार शतक लगाए थे।
PC: espncricinfo