- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। इसके कारण ये विश्व कप यादगार बन गया है। इस विश्व कप में शतकों का नया रिकॉर्ड बना है।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इससे पहले 47 मैचों में 39 शतक लग चुके हैं। यह अब तक किसी भी विश्व कप टूर्नामेंट में लगे शतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ये आंकड़ा अभी बढऩे की संभावना है। इससे पहले विश्व कप 2015 में सर्वाधिक 38 शतक लगे थे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला गया था।
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 4 शतक लगाए हैं। वहीं भारतीय रन मशीन विराट कोहली और न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने तीन-तीन शतक लगाए हैं।
PC: icc-cricket