Babar Azam को लगेगा झटका! इन तीन क्रिकेटरों में कोई एक बन सकता है कप्तान 

Hanuman | Tuesday, 14 Nov 2023 11:02:28 AM
Babar Azam will get a shock! Any one of these three cricketers can become captain

खेल डेस्क। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान का आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। आईसीसी वनडे विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। 

खबरों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसी हफ्ते होने वाली बैठक के बाद इस पर फैसला ले सकता है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम 4 ही मैच जीत सकी, जबकि 5 में हार मिली।

टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे से पहले पाकिस्तान का कप्तान बदल सकता है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मसूद, सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी में से किसी एक को कप्तानी सौंप सकता है। खबरों के अनुसार, बाबर आजम जल्द पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ से मिलकर सभी फॉर्मेट की कप्तानी पर फैसला लेंगे। 

PC: espncricinfo


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.