हमास को जड़ से खत्म कर देंगे: Benjamin Netanyahu

Hanuman | Thursday, 12 Oct 2023 10:50:25 AM
Will root out Hamas: Benjamin Netanyahu

इंटरनेट डेस्क। हमास के लड़ाकों द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमलों के जवाब में इजरायल की कार्रवाई जारी है। अभी तक हमास के कई ठिकाने को ध्वस्त किया जा चुका है। दोनों पक्षों के बीच हमले के बाद शुरू हुई जंग लगातार छठे दिन भी जारी है।

इसी बीच इजरायल ने बड़ी बात कही है। उसने कहा कि हमास को हम जड़ से मिटा देंगे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस पर कड़ा रुख अपना लिया है। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि हमास के सारे लड़ाके अब हमारे लिए मुर्दा हैं और हमास को जड़ से खत्म कर देंगे। उन्होंने बताया कि हम सभी मोर्चों पर अपनी पूरी ताकत से लड़ रहे हैं, हम आक्रामक हो गए। 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकेत दे दिए है कि अभी दोनों पक्षों में युद्ध और चलेगा और हमास के खात्मे तक तो यह रूकने वाला नहीं है। दोनों पक्षों के बीच छिड़ी इस जंग में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। 

PC: .ndtv



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.