- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। फिलिस्तीन में हमास को पूरी तरह से साफ करने की ठान चुके इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अब अपनी ही सेना आईडीएफ पर भडक़ गए हैं। उन्होंने अब अपने देश की सेना के एक फैसले पर नाराजगी जताई है। फलिस्तीन में सहायता पहुंचाने के लिए आईडीएफ ने 11 घंटे के लिए युद्ध पर रोक लगाने का फैसला किया था, जिसे सामरिक विराम नाम दिया है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद भडक़ गए हैं। खबरों के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 11 घंटे के युद्ध विराम के बारे में जानकारी होने पर उन्होंने अपने सैन्य सचिव से बोल दिया कि ये अस्वीकार्य है। इस संबंध में पीए मो जानकारी नहीं दी गई थी।
बेंजामिन नेतन्याहू के धुर दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों ने सेना के इस फैसले पर आपत्ति दर्ज करवाई है। राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्विर ने सामरिक युद्ध विराम की आलोचना करते हुए कहा कि जिसने भी इस तरह का फैसला लिया है वह मूर्ख है, ऐसे व्यक्ति को नौकरी से छुट्टी कर देना चाहिए।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें