- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल एक बार फिर से दुनिया की सुर्खियों में बना हुआ है। सीरिया में ईरान के कौंसुलेट पर अटैक के बाद इस देश ने इजरायल के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। इस हमले में टॉप जनरल सहित 12 लोगों की मौत हुई थी। ईरान की ओर से इस देश पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए हैं।
खबरों के अनुसार, ईरान की ओर से रातोंरात करीब 300 ड्रोन एवं मिसाइल इजराइल पर दागे। ईरान ने इसके साथ चेतावनी दे डाली थी कि यदि आप फिर से पलटकर अटैक करेंगे तो फिर उसका भी माकूल जवाब मिलेगा।
ईरान के इस कदम से इजरायल की ओर से अभी तक ज्यादा आक्रामक रूख नहीं अपनाया गया है। इसका कारण ये भी माना जा रहा है कि अमेरिका ने सक्रिय तौर पर युद्ध में उतरने से मना कर दिया है।
खबरों क अनुसार, रविवार को इजरायल की वॉर कैबिनेट की बैठक में अधिकतर सदस्यों ने ईरान से बदला लेने पर सहमति दी थी। हालांकि बदला कब और कैसे लिया जाए इस संबंध में बैठक के दौरान स्पष्टता नहीं दिखी। अब देखने वाली बात होगी कि इजराइल इस मामले में क्या कदम उठाता है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें