China ने अब किस देश को दे दी है टुकड़ों में कुचलने की धमकी?

Hanuman | Tuesday, 04 Jun 2024 11:57:51 AM
Which country has China now threatened to crush into pieces?

इंटरनेट डेस्क। सिंगापुर में शांगरी-ला संवाद में चीन ने अब ताइवान को लेकर चेतावनी दी है। खबरों के अनुसार, चीन के रक्षा मंत्री डोंग ने रविवार को ताइवान को लेकर चेतावनी देते हुए बोल दिया कि उनकी सेना ताइवान की स्वतंत्रता को बलपूर्वक रोकने के लिए तैयार है।

सिंगापुर में शांगरी-ला संवाद में डोंग ने धमकी देते हुए बोल दिया कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी शक्तिशाली बल रही है, जो कोई भी ताइवान को चीन से अलग करने की हिम्मत करेगा, उसे टुकड़ों में कुचल दिया जाएगा और उसका विनाश होगा।

ताइवान के पास हाल ही में हुए युद्ध अभ्यास के बाद चीनी की ओर से ये धमकी भरी प्रतिक्रया सामने आई है। चीन के रक्षा मंत्री डोंग की इस धमकी को अमेरिका की ओर से इशारा समझा जा रहा है।  वहीं ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से डोंग के इस बयान को तर्कहीन करार देते हुए कहा कि वह ताइवान में शांति और स्थिरता के लिए पूरा प्रयास करेगा। 

PC: edarabia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.