- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में कुछ समय पूर्व रूस की प्राइवेट आर्मी वैैगनर कें चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। लेकिन अब उनकी मौत की खबर आ रही है। प्रिगोझिन की कथित तौर पर एक विमान हादसे में मौत हो गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रूस में मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक बिजनेस जेट बुधवार को क्रैश हो गया। विमान में क्रू समेत दस यात्री सवार थे। बताया जा रहा है की हादसे में सभी की कथित तौर पर मौत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि येवगेनी प्रिगोझिन भी यात्रियों की लिस्ट में शामिल था।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो रूसी विमानन एजेंसी के हवाले से बताया गया है की येवगेनी प्रिगोझिन विमान में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें कोई भी जीवित नहीं बचा है। कथित तौर पर जमीन से टकराने के बाद विमान में आग लग गई और वह जल गया।
pc- tv9 bharatvarsh