Vladimir Putin ने अमेरिका को दे डाली है धमकी, कहा- पश्चिमी देशों को जद में रखने वाली मिसाइलों को...

Samachar Jagat | Monday, 29 Jul 2024 11:57:40 AM
Vladimir Putin has threatened America

इंटरनेट डेस्क।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को उसके एक फैसले के लिए धमकी दे डाली है। पुतिन ने अब जर्मनी में लॉन्ग रेंज की मिसाइल तैनात करने के अमेरिका के फैसले को लेकर धमकी दी है। खबरों के अनुसार, अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बोल दिया कि अगर अमेरिका ऐसा करता है तो वह इंटरमीडिएट रेंज के न्यूक्लियर हथियारों को बनाना शुरू कर देंगे। 

सेंट पीटर्सबर्ग में एक नौसैनिक परेड में पुतिन ने अमेरिका द्वारा लिए फैसले को लेकर धमकी दे डाली कि पश्चिमी देशों को जद में रखने वाली मिसाइलों को तैनात कर दिया जाएगा। 

पुतिन ने रविवार को ऐलान कर दिया कि जर्मनी में अमेरिका द्वारा लंबी दूरी की और हाइपरसोनिक मिसाइलों की तैनाती की योजना के जवाब में उनके देश की ओर से हमलावर हथियार तैनात किए जाएंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ने इस संबंध में चेतावनी दे दी कि 2026 से ही एसएम-6, तोमाहॉक कू्रज मिसाइल और हाइपरसोनिक हथियारों को तैनात कर दिया जाएगा।  

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.