Vladimir Putin: पूर्व अमेरिकी जनरल का दावा, वैगनर चीफ नहीं है जिंदा, पुतिन ने मुलाकात की खबरों का झूठ फैलाया

Shivkishore | Saturday, 15 Jul 2023 08:26:50 AM
Vladimir Putin: Former US general claims, Wagner Chief is not alive, Putin spread the news of the meeting

इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन बीच चल रहे यु़द्ध में एक नाम अचानक सबके सामने आया और वो था वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन का। वैगनर चीफ ने रूस में प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ 24 जून को बगावत कर गृह यु़द्ध छेड़ दिया था। लेकिन ये कोशिश नाकाम रही। आपको बता दें वैगनर चीफ रूस प्राइवेट आर्मी का प्रमुख है और वो रूस के लिए यु़द्ध लड़ता है।

गृह युद्ध की कोशिश नाकाम होने के बाद से ही वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन अब तक नजर नहीं आए हैं। लेकिन मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब एक पूर्व अमेरिकी जनरल ने दावा किया है कि शायद वैगनर चीफ जिंदा ही नहीं हैं। उन्होंने कहा की वो अभी कभी भी नजर नहीं आएगा। एक अमेरिकी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जनरल रॉबर्ट अब्राहम ने ये बात कही। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि प्रिगोजिन को हम फिर कभी देख पाएंगे। उन्होंने ये भी कहा की पुतिन और प्रिगोजिन की 29 जून को मॉस्को में मुलाकात नहीं हुई थी। पुतिन झूठ बोल रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार जनरल ने आगे कहा- मुझे लगता है कि अब कोई और कभी प्रिगोजिन को नहीं देख सकेगा। वो किसी जेल में भी नहीं हैं। मुझे लगता है कि वो शायद अब जिंदा ही नहीं हैं। अगर हैं तो रूस सरकार को कोई सबूत देना चाहिए।

pc- tv9bharatvarsh


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.