- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने को लेकर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल ने इस संबंध में कहा कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का उपयोग करता है तो ये वहां की सत्ता के लिए अंत साबित होगा।
ये अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को खुली चेतावनी है।
खबरों के अनुसार, अमेरिका और दक्षिण कोरिया अमेरिका ओवल ऑफिस वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरियाई सत्ता को इस प्रकार की चेतावनी जारी की गई है।
इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से कहा गया कि अमेरिका दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच है। उन्होंने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी संघर्ष में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से जुड़ी योजना में दक्षिण कोरिया को शामिल किया जाएगा।