- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ से दुनिया के बहुत से देशों को झटका दिया है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका ने अब पाकिस्तान के परमाणु मिसाइल कार्यक्रम पर बडी़ कार्रवाई की है।
खबरों के अनुसार, अमेरिका उद्योग के एवं सुरक्षा ब्यूरो (बीआईएस) ने असुरक्षित परमाणु गतिविधियों में संलिप्तता के कारण पाकिस्तान की एक दर्जन से अधिक कंपनियों को अपनी निगरानी सूची में शामिल किया है। अमेरिका के इस कदम से पाकिस्तान तिलमिला उठा है।
अमेरिका ने इस लिस्ट में शामिल फर्मों को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के लिए महत्वपूर्ण खतरा मानते हुए ये कदम उठाया है। वहीं सात दूसरी कंपनियों को पाक के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान के कारण प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। पाक विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे अनुचित व राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें