- SHARE
-
इंटरनेट डेेेस्क। इजराइल अब अपनी हवाई ताकत को और भी मजबूत बनाने जा रहा है। जिसका उसे भविष्य में फायदा हो सकेगा। इसकों लेकर इजराइल की संसद ने एक अहम डिफेंस डील पर मुहर भी लगा दी है। जानकारी सामने आई है की अब इजराइली एयर फोर्स अमेरिका से एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स खरीद रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इनकी कीमत 3 अरब डॉलर बताई जा रही है। यह फाइटर जेट्स लॉकहीड मार्टिन कंपनी बनाती है। खबरों की माने इजरायल अमेरिका से 25 एफ 35 खरीदेगा। जिसे मिलने के बाद उसकी ताकत और बढ़ जाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिका और इजराइल की इस डील को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी। लेकिन अब जाकर ये फाइनल हो सकी है। वहीं जानकारी तो यह भी है की अमेरिका यही फाइटर जेट इंडिया को भी देना चाहता है। फरवरी में बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो हुआ था। इसमें अमेरिका में बने एफ-35 फाइटर जेट आए थे।
PC- popularmechanics.com