US economic crisis: अमेरिका पर दिवालिया होने का संकट टला, राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेहनत रंग लाई

Shivkishore | Tuesday, 30 May 2023 08:28:36 AM
US economic crisis: Bankruptcy crisis on America averted, President Joe Biden's hard work paid off

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका इस समय कर्ज के संकट के नीचे दबा है, और हर वो कोशिश करने में लगा है जिससे की देश के उवर से यह संकट टल जाए और अमेरिका दिवालिया होने से बच जाए। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति की मेहनत रंग लाई है और जानकारी मिली है की अमेरिका के दिवालिया होने का खतरा फिलहाल कुछ समय के लिए टल गया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी से स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बीच 2 साल के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने पर सहमति बन गई है। इस दौरान सभी तरह के सरकारी खर्चों में कटौती की जाएगी। जानकारी तो यह भी है की इस डील के साथ सरकार ने कर्ज लेने की सीमा भी बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार अगले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव होने है और ऐसे में कर्ज की जरूरत और पड़ेगी इन सबकों देखते हुए ही कर्ज की सीमा को बढ़ाया गया है ताकी कोई दिक्कत न हो। खबरों की माने तो अमेरिका पर फिलहाल कर्ज की सीमा 31.4 ट्रिलियन डॉलर है। डील फाइनल होने के बाद अमेरिकी संसद में इस पर वोटिंग होगी। 

pc- navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.