US Crisis: अमेरिका पर से टला दिवालिया होने का संकट, डेट सीलिंग बिल को मिली मंजूरी

Shivkishore | Thursday, 01 Jun 2023 10:40:45 AM
US Crisis: Bankruptcy crisis averted from America, debt ceiling bill approved

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका पर कई दिनों से दिवालिया होने का जो संकट मंडारा रहा था वो अब पूरी तरह से टल गया है। इस खबर के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने राहत की सांस ली है। तेजी से कर्ज डिफॉल्ट की ओर बढ़ रहे अमेरिका में डेट सीलिंग बिल को मंजूरी मिल गई है। संसद ने बिल को मंजूरी दी है।

अब निगाहें सीनेट पर है। ऐसा इसलिए की बिल को सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है। लेकिन सीनेट से बिल को मंजूरी मिलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीनेट से अपील की है कि डील पर जल्द से जल्द वोट करें। इससे पहले कर्ज संकट को लेकर बाइडेन प्रशासन और मैक्कार्थी के बीच डेट लिमिट बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि डेट डिफॉल्ट को रोकने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है, उन्होने यूएस सीनेट से अपील कि इस डील पर जल्द से जल्द वोट करें। सीनेट में भी बिल को मंजूरी मिलने के बाद अगले 2 साल के लिए कर्ज सीमा को बढ़ा दिया जाएगा।

pc- moneycontrol.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.