- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश की महाशक्ति अमेरिका को भी अब डिफाल्ट होने का खतरा सताने लगा है। ऐसे में बाइडन प्रशासन ने सभी तरह के खर्चों पर रोक लगा दी है और सोच समझकर पैसा खर्च किया जा रहा है। ऐसे में अमेरिका की जो बाइडन सरकार किसी तरह कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाने की कोशिशों में लगी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगर अगले 1 हफ्ते में ऐसा नहीं होता है तो सरकार और कर्ज नहीं ले पाएगी और वह अपने बिल भुगतान नहीं कर सकेगी। बताया जा रहा है की इसी मसले को लेकर राष्ट्रपति बाइडन ने सोमवार को हाउस स्पीकर कैविन मैक्कार्थी से लंबी बातचीत की।
जानकारी सामने आ रही है की उनकी यह बातचीत बेनतीजा रही। अमेरिकी सरकार बॉन्ड बेचकर कर्ज जुटाती है। देश की आर्थिक छवि बेहतरीन होने के कारण दुनियाभर के लोग अमेरिकी बॉन्ड में निवेश करते हैं। इसके बदले सरकार उन्हें हर साल ब्याज का पैसा देती है।
pc- zee news