United Nations : गुटेरेस ने माली में शांति सैनिकों पर हमले की निंदा की

varsha | Wednesday, 22 Feb 2023 09:49:40 AM
United Nations : Guterres condemns attack on peacekeepers in Mali

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। हमले में सेनेगल के तीन सैनिक शहीद हो गए तथा पांच अन्य घायल हो गए है।

गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी। दुजारिक ने एक बयान में कहा कि गुटेरेस ने सेनेगल की सरकार और लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना और पीड़तिों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं तथा घायल शांति सैनिकों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की हैं।

बयान में कहा गया है महासचिव ने माली के अधिकारियों से इस हमले के अपराधियों की पहचान करने में कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया है ताकि पीड़तिों को न्याय दिलाया जा सके। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.