- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस दौरा कई देशों को पंसद नहीं आया है। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब वॉशिंगटन में नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रोनाल्ड रीगन इंस्टीट्यूट के मंच से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ी बात कही है।
खबरों के अनुसार, इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन की मदद और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अमेरिका के दृढ़ निश्चय के लिए आभार जताया है। इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि रूस के आतंक का खात्मा करना अब बहुत आवश्यक हो गया है।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की भागीदारी का जिक्र करते हुए बोल दिया कि व्लादिमीर पुतिन कितने समय तक टिकेंगे इसका जवाब वॉशिंगटन के पास है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगनको लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी में रोनाल्ड रीगन के शब्द आज भी बहुत तर्कसंगत लगते हैं।
PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें