- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूस-यूक्रेन जंग बढ़ती ही जा रही है। अभी ये नहीं कहा जा सकता है इस जंग पर विराम कब लगेगा। दोनों ही पक्षों की ओर से जवाबी कार्रवाई हो रही है।
खबरों की मानें तो अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की विरोधी देश की तबाही का प्लान बनाने में जुटे हैं। इस संबंध में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दुनिया की महाशक्ति करे जाने वाले अमेरिका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति को अमेरिका से रूसी एयरफील्ड्स और बेस पर हमला करने की मंजूरी देने का इंतजार है। इस संबंध में यूक्रेनी डेलिगेशन ने अमेरिका में सीनियर अधिकारियों से बात भी की है।
हालांकि अभी तक अमेरिका की ओर से इस संबंध में मंजूरी नहीं मिली है। खबरों के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कीव को रूसी क्षेत्र के अंदर सैन्य ठिकानों पर हमला करने की अनुमति देने के लिए अमेरिका पर दबाव बना रहे हैं। अमेरिका से इस संबंध में स्वीकृति मिलने पर यूक्रेन की ओर से बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
PC: wired
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें