Ukraine-Russia war: भयानक स्थिति में पहुंचा युद्ध, अब पुतीन के देश ने पहली बार कर दिया है इस मिसाइल से हमला

Hanuman | Thursday, 21 Nov 2024 03:54:05 PM
Ukraine-Russia war: The war has reached a terrible stage, now Putin's country has attacked with this missile for the first time

इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन-रूस जंग के कारण अब तीसरा विश्व युद्ध छिडऩे के संकेत मिलने लगे हैं। दोनों ही देशों का ये युद्ध अब भयानक स्थिति में पहुंच चुका है। यूक्रेन द्वारा रूसी शहरों को अमरीकी और ब्रिटिश मिसाइलों से निशाना बनाने के बाद अब रूस ने भी बड़ा कदम उठाया लिया है।

रूस ने लगभग 3 साल से जारी इस जंग में पहली पार यूक्रेन पर इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। इस बात का दावा आज यूक्रेन ओर से किया गया है। खबरों के अनुसार, यूक्रेन ने अब बताया है कि रूस ने पहली पार उसके देश पर इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।

इस मिसाइल  को हजारों किलोमीटर दूर किसी भी शहर को बर्बाद करने के लिए डिजाइन किया गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से कथित तौर पर इस मिसाइल से पहला हमला है। इसके माध्यम से यूक्रेन के मध्य-पूर्वी शहर में अहम बुनियादी ढांचे को लक्ष्य बनाया गया था। 

PC: jansatta 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.