Ukraine-Russia : रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना

varsha | Thursday, 09 Mar 2023 10:04:30 AM
Ukraine-Russia : Russian missiles target several cities in Ukraine

कीव : रूस ने बृहस्पतिवार तड़के यूक्रेन के कई शहरों में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए, जिसमें ऊर्ज़ा बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के अधिकारियों और मीडिया ने यह जानकारी दी। कई सप्ताह के बाद इस तरह के व्यापक मिसाइल हमलों के कारण पूरे यूक्रेन में हवाई हमले से संबंधित सायरन बजने लगे।

पूर्वोत्तर खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने खारकीव पर 15 से अधिक हमलों की जानकारी दी। उन्होंने संदेश ऐप 'टेलीग्राम’ पर कहा, ''महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे एक बार फिर निशाने पर।’’ दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने भी ओडेसा पर हमले की सूचना देते हुए कहा कि हमलों में ऊर्ज़ा सुविधाएं तथा आवासीय इमारतें प्रभावित हुई हैं। नीपर, लुत्सक और रीवने शहर में भी ऐसे ही हमलों की खबर है।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.