Turkey Presidential Election: रेसेप तैयप एर्दोगन फिर से बने तुर्किये के राष्ट्रपति, 52 फीसदी से अधिक मत मिले

Shivkishore | Monday, 29 May 2023 08:43:12 AM
Turkey Presidential Election: Recep Tayyip Erdogan again became the President of Turkey, got more than 52 percent votes

इंटरनेट डेस्क। तुर्किये में हाल ही हुए राष्ट्रपति चुनावों की मतगणना के बाद घोषणा कर दी गई है की रेसेप तैयप एर्दोगन एक बार फिर से चुनाव जीत गए है। आपको बता दें की रेसेप तैयप एर्दोगन को फिर से राष्ट्रपति चुना गया है, लोगों ने उन पर फिर से एक बार विश्वास दिखाया है। 

जानकारी के अनुसार चुनाव के दूसरे दौर में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कमाल कलचदारलू को करीब चार फीसदी मतों के अंतर से हरा दिया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 99 फीसदी मतपेटियों के मतों की गिनती के बाद एर्दोगन को 52.08 फीसदी जबकि कमाल को 48.92 फीसदी वोट मिले है। 

राष्ट्रपति चुने जाने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक मत पाना जरूरी है। इधर मतों की गिनती के बाद एर्दोगन ने इस्तांबुल में अपने घर के बाहर समर्थकों का अभिवादन किया और जीत की घोषणा की। उन्होंने कहा, मैं देश के सभी नागरिकों को एक बार फिर से धन्यवाद देता हूं।

pc- royalbulletin.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.