लीक हो गया है America का ये प्लान, यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ थी एक्शन की तैयारी

Hanuman | Tuesday, 25 Mar 2025 02:50:36 PM
This plan of America has been leaked, preparations were being made for action against Yemen's Houthi rebels

इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका ज्यादा ही दुनिया की सुर्खियों में आ गया है। अब इस देश को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबर ये है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का वार प्लान लीक हो गया।  

खबरों के अनुसार, अमेरिका का अब यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ  वार प्लान लीक हो गया है। ट्रंप प्रशासन की गलती से ये प्लान लीक हुआ है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से हूती विद्रोहियों पर हमले का प्लान तैयार किया गया था, लेकिन इसे सिग्नल ग्रुप चैट में शेयर कर दिया।

विशेष बात ये है कि  इस ग्रुप से द अटलांटिक मैगजीन के प्रधान संपादक जेफरी गोल्डबर्ग भी जुड़े हुए थे। गोल्डबर्ग ने  इस संबंध में बयान दे दिया कि ट्रंप प्रशासन ने एक असुरक्षित ग्रुप चैट पर अत्यधिक संवेदनशील वार प्लान को साझा किया।

खबरों के अनुसार, व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस की ओर से सिग्नल ग्रुप चैट की सत्यता की पुष्टि की गई है। ब्रायन ह्यूजेस ने बोल दिया कि  रिपोर्ट किया गया थ्रेड प्रामाणिक लगता है। 

PC: history
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.