तालिबान ने दे डाली Pakistan को धमकी, ये है मामला 

Hanuman | Friday, 06 Oct 2023 01:34:26 PM
Taliban threatened Pakistan, this is the matter

इंटरनेट डेस्क। अवैध रूप से रह रहे अफगान अप्रवासियों को एक नवंबर तक देश छोडऩे का आदेश जारी होने के बाद पाकिस्तान को तालिबान से धमकी मिली है।

पाकिस्तान ये दावा करते हुए आदेश जारी किया है कि अफगान नागरिक उनके देश में घटित आतंकवादी घटनाओं में लिप्त हैं। इस संबंध में तालिबान की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। तालिबान ने पाकिस्तान के इस फैसले की आलोचना की है। इस संबंध में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अफगान नागरिकों को देश निकाला देने पर पाकिस्तान को आलोचना की है।

अब तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुजाहिद ने पाकिस्तान के इस फैसले को अमानवीय, अनुचित और बर्बर करार दिया है। उन्होंने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में दखल देने की मांग तक कर दी है। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि पाकिस्तान का ये फैसला दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को कठिन और खराब बना देगा।

PC: Mint
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.