- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सीरिया में भी तख्तापट हो चुका है। विद्रोहियों और सीरियाई लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोडक़र भाग गए हैं। खबरों की मानें तो वह रूस की शरण में पहुंच गए हैं।
असद पैलेस के नाम से मशहूर राष्ट्रपति भवन में लोगों ने लूटपाट मचा दी है। इसके अंदर घुसे लोगों के फोटो-वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। लोगों ने राष्ट्रपति भवन के अंदर एक सुरंग खोज निकाली है, जो बहुत लंबी है।
लंबी सुरंग के अंदर लगे हैं साइन बोर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि कई 100 मीटर लंबी इस सुरंग में केवल राष्ट्रपति भवन से बचकर निकलने का रास्ता नहीं है, बल्कि हमला होने और बाहर ना निकल पाने की स्थिति में लंबे समय तक सुरंग में ही रहने की व्यवस्था भी थी। इस लंबी सुरंग के अंदर बाकायदा साइन बोर्ड लगे हैं। सुरंग के दोनों ओर कई कमरे, मीटिंग रूम भी बना हुआ है। इसमें आलीशान सोफे, महंगा फर्नीचर, बाथरूम आदि की भी व्यवस्था है।
कमरों में लगे हुए हैं भारी-भरकम दरवाजे
कमरों में भारी-भरकम दरवाजे भी लगे हुए हैं। हालांकि बहुत से दरवाजों को तो लेाग खोल भी नहीं सके हैं। लोगों की ओर से शेयर वीडियो में सुरंग के अंदर कई कमरों का जाल है। इनमें लंबे समय तक लोगों के लिए आराम करने की सभी सुविधा मौजूद है। इस सुरंग के बारे में जानकार हर कोई हैरान है। सुरंग में बने कमरों में फर्नीचर भी लगा हुआ है।
PC: jantaserishta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें