- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सीरिया के होम्स शहर में स्थित मिलिट्री एकेडमी में ड्रोन हमले से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रही थी। हादसा इतना भयंकर था की इसमें 100 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतकों में आम लोग भी शामिल है।
इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं खबरों की माने तो इस हमले के दौरान सीरिया के रक्षा मंत्री अली महमूद अब्बास बाल-बाल बचे। हमले से कुछ मिनट पहले ही वो कार्यक्रम से निकले थे और उनके जाते ही हथियारबंद ड्रोन ने वहां बमबारी और गोलाबारी शुरू कर दी। जिसमें इन लोगों की मौत हो गई।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सेरेमनी के बाद लोग ग्राउंड में चले गए थे और तभी वहां पर विस्फोट हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो बम कहां से आया, बस चारों ओर लाशें ही दिखाई दे रही थीं। सीरिया की सेना ने हमले के लिए विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें इंटरनेशनल सपोर्ट मिला हुआ है। हालांकि इस हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
pc- india.com