- SHARE
-
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिघे ने बौद्धों के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव 'वेसाक दिवस’ के मौके पर जेल में बंद 988 कैदियों का क्षमादान दिया, जिन्हें शुक्रवार को रिहा कर दिया जायेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जेल विभाग के आयुक्त एवं प्रवक्ता चंदना एकनायके ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति ने देश के संविधान के अनुच्छेद 34 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह क्षमादान दिया है। उन्होंने बताया कि यह माफी कई नियमों और शर्तों के आधार पर दी गई है। श्रीलंका आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस पर और प्रमुख धार्मिक आयोजनों के दौरान कैदियों को क्षमा कर देता है।
श्री एकनायके ने कहा कि यह क्षमादान उन लोगों पर लागू नहीं होता जिन्हें हत्या, नशीली दवाओं से संबंधित गंभीर अपराध, बलात्कार और सशस्त्र डकैती के लिए दोषी ठहराया गया है।
Pc:TV9 Bharatvarsh