- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस बार भारत ने शंघाई कोऑपरेशन समिट की वर्चुअल समिट को होस्ट किया है। इस दौरान इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी शामिल हुए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सभी लोगों को स्वागत किया। हालांकि इस समिट में ये सभी लोग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ सके।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा की कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ये क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने ईरान के भी एससीओ में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश की जनता को इसके लिए बधाई दी।
इस मौके पर समिट को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। पुतिन ने कहा हम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत की अप्रोच का समर्थन करते हैं। समिट में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग सहित दूसरे मेंबर देशों के हेड ऑफ स्टेट भी शामिल हुए।
pc- abp news