- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लगभग दो साल पूरे हो चुके हैं और अब तक इस युद्ध को लेकर कोई परिणाम नहीं निकला है। दोनों देश इस युद्ध से आर्थिक और मानवीय घाटा झेल रहे है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की का एक बड़ा बयान सामने आया हैं और उन्होंने मित्र देशों से इसके लिए मदद मांगी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की ने कहा की युद्ध में यूक्रेन को तगड़ी मार देने के लिए रूस नई प्लानिंग कर रहा है। उन्होंने कीव में मीडिया से बात करते हुए कहा कि रूस मई के अंत या गर्मियों में यूक्रेन के खिलाफ एक बहुत बड़े हमले की तैयारी कर रहा है।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की दूसरी वर्षगांठ के एक दिन बाद बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रूस से लड़ने के लिए कीव और उसके पश्चिमी सहयोगियों के लिए एकजुट रहना महत्वपूर्ण है और दोहराया कि यूक्रेन की जीत निरंतर पश्चिमी समर्थन पर निर्भर करती है।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।