Russia-Ukraine War: वोलोदिमीर जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा, क्या किम जोंग उठाएंगे अब बड़ा कदम?

Hanuman | Wednesday, 25 Dec 2024 12:48:52 PM
Russia-Ukraine War: Volodymyr Zelensky made a big claim, will Kim Jong take a big step now?

इंटरनेट डेस्क। रूस-यूक्रेन के बीच लम्बे समय से जंग जारी है, ये जंग कब समाप्त होगी इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अब एक बयान जारी कर कहा कि रूस के कुस्र्क इलाके में रूसी सेना की तरफ से लड़े रहे उत्तर कोरिया के तीन हजार से अधिक सैनिकों की या तो मौत हो चुकी है या फिर वे घायल हैं। जेलेंस्की ने रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती सैन्य सहयोग को लेकर भी अपनी चिंता जताई है। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस दौरान चेतावनी भी दे डाली कि रूस और उत्तर कोरिया के बीच इस सहयोग से अतिरिक्त सैनिकों और सैन्य उपकरणों की आपूर्ति हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप यूक्रेन को सख्त प्रतिक्रिया देने की जरूरत होगी।

उन्होंने  रूस और उत्तर कोरिया की बढ़ती साझेदारी को क्यूरेनियन सीमा, बल्कि पूरे कोरियाई प्रायद्वीप और आस-पास के क्षेत्रों में अस्थिरता का खतरा करार दिया है। आपको बात दें कि रूस की ओर से अगस्त माह के शुरु  में उत्तर कोरिया के लगभग 12,000 सैनिकों को यूक्रेन भेजा गया था। वोलोदिमीर जेलेंस्की के इस दावे के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन बड़ा कदम उठा सकते हैं। 

PC: bbc 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.