यूक्रेन की नाटो की सदस्यता को लेकर Russia ने बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Wednesday, 19 Feb 2025 09:20:09 AM
Russia has said this big thing regarding Ukraine's NATO membership

इंटरनेट डेस्क। रूस-यूक्रेन युद्ध लम्बे समय से जारी कब समाप्त होगा, ये तो आने वाला समय ही बनाएगा। सऊदी अरब के रियाद में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच मीटिंग के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के संकेत मिले हैं। 

खबरों के अनुसार, मंगलवार को हुई इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कोशिश शुरू करने पर अमेरिका और रूस की ओर से सहमत जता दी है।  हालांकि इस पर यूक्रेन की ओर से चौंकाने वाला बयान सामने आया है। यूक्रेन ने इस पर बोल दिया है कि वह अपनी सहमति के बिना थोपे गए किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेगा। 

इस संबंध में रूसी विदेश मंत्री ने कहा बोल दिया कि मेरे पास यह मानने की वजह है कि अमेरिकी पक्ष ने हमारी स्थिति को बेहतर ढंग से समझना शुरू कर दिया है। इस दौरान रूस ने इस बात पर जोर देते हुए कि वह नाटो गठबंधन द्वारा कीव को सदस्यता दिए जाने को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.