Russia ने अब पश्चिमी देशों को दे डाली है ये चेतावनी, कहा- यदि नाटो ने...

Hanuman | Tuesday, 15 Apr 2025 03:28:33 PM
Russia has now given this warning to the western countries, saying- if NATO...

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन के देश की आर से पश्चिमी देशों को खुली चेतावनी दी गई है। खबरों के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खास सिपहसलार और रूस की विदेशी खुफिया एजेंसी के प्रमुख सर्गेई नारिश्किन ने पश्चिमी देशों को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

सर्गेई नारिश्किन ने अब पश्चिमी देशों को खुली चेतावनी देते हुए बोल दिया कि यदि नाटो ने रूस या उसके करीबी सहयोगी बेलारूस पर कोई भी आक्रामक कार्रवाई की, तो सबसे पहले पोलैंड और बाल्टिक देश तबाह होंगे। 

रूस की ओर से आए इस बयान के बाद क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव और बढऩे की आशंका पैदा हो गई है। नारिश्किन ने बोल दिया कि अगर नाटो ने रूस या बेलारूस के खिलाफ कोई भी सैन्य कार्रवाई की, तो इसका खामियाजा पूरे नाटो को भुगतना पड़ेगा।
आपको बात दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है। हर संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैैं।

PC: reuters.

डेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.