- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन बहुत कम अपने देश के बाहर की यात्रा करते है। लेकिन पिछले कुछ समय रूसी राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच अंतर्राष्ट्रीय गलियारों में मुलाकात होने के चर्चे है। लेकिन अब ये खबरे सच साबित हो गई है। जी हां दोनों नेता जल्द ही मिलने वाले है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग रूस की यात्रा के लिए रवाना हो गए है और वह राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे। इस मुलाकात से पश्चिमी देशों की चिंताएं बढ़ गई है जिसकी वजह दोनों देशों के बीच होने वाला संभावित हथियार सौदा है।
खबरों की माने तो रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमिलन की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि पुतिन के न्योते पर किम जोंग उन रूस आ रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तर कोरिया-रूस की सीमा के पास एक स्टेशन पर किम जोंग उन की विशेष ट्रेन देखी गई है।
pc- one india hindi