- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय जारी जंग के अब समाप्त होने के संकेत मिलने लेगे हैं। इस संबंध में अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार, पुतिन ने अब अमेरिका में राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के आते ही यूक्रेन पर समझौते का प्रस्ताव रख दिया है। अब रूस और यूक्रेन के बीच समझौता हो जाता है तो ये डोनाल्ड ट्रंप के लिए राष्ट्रपति पद संभालते ही यह बड़ी सफलता होगी।
खबरों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को बोल दिया कि हम यूक्रेन पर समझौते के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रख दी है। उन्होंने बोल दिया कि रूस को डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में आपत्ति नहीं है और अब यूक्रेन पर समझौता हो जाना चाहिए।
पुतिन ने बोल दिया कि समझौते में यूक्रेन की ओर से वैध सरकार को ही शामिल करना चाहिए। आपको बता दें कि दोनों पक्षों की ओर से जारी जंग में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है।
PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें