- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के बाद यूके्रन का दौर करेंगे। यहां पर पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच बीच अहम रक्षा सौदों पर सिग्नेचर भी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा इस बार विशेष रहने वाली है। आपको बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड से ट्रेन के माध्यम से यूक्रेन जाएंगे।
पीएम मोदी भारतीय समय के मुताबिक, आज देर शाम को स्पेशल ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना होंगे। वह करीब 7 घंटे यूक्रेन की राजधानी कीव ठहरेंगे। इस दौरान उनका राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
आज हम उस ट्रैन के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे पीएम मोदी यूक्रेन की यात्रा करेंगे। ये कोई आम ट्रेन नहीं है। लग्जरी सुविधाओं और विश्व क्लास सर्विस वाली इस स्पेशल ट्रेन को ट्रेन फोर्स वन के नाम से जाना जाता है। पीएम मोदी 20 घंटे तक इस ट्रेन फोर्स वन से सफर करेंगे।
इस कारण लेना बड़ा है निर्णय
पीएम मोदी को रूस-यूक्रेन जंग के कारण ऐसा करना पड़ा है। इस जंग के कारण ही यूक्रेन में एयरपोर्ट बंद हैं। वहीं इस समय यूक्रेन की सडक़ों को भी खतरनाक माना जा रहा है। इसी कारण पीएम मोदी ने ट्रेन से यात्रा करने का निर्णय लिया है। ट्रेन की यात्रा अभी सुरक्षित मानी जा रही है।
दुनिया के के कई दिग्गज कर चूके हैं इस ट्रेन सफर
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले भी दुनिया के कई दिग्गज यूक्रेन-रूस जंग में इस ट्रेन से सफर कर चुके हैं। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हैं। वहीं साल 2022 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैको, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और इटली के तत्कालीन प्रधानमंत्री मारियो ड्रागी भी स्पेशल ट्रेन फोर्स वन से यात्रा कर चुके हैं।
PC: swadeshnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें