- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर बनकर तैयार है और इसी महीने इस मंदिर का उद्घाटन भी होने जा रहा है। बता दें की यह पहली बार है जब किसी मुस्लिम देश में इतना बड़ा पारंपरिक हिंदू मंदिर बना है। इस मौके पर पीएम मोदी भी यहां पहुंचेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीएपीएस संस्था मंदिर यूएई का सबसे बड़ा मंदिर होगा। इस मंदिर पर बहुत ही शानदार नक्काशी की गई है। मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को होने वाला है, जिसमें बीएपीएस स्वामी नारायण संस्था के वर्तमान आध्यात्मिक गुरु, परम पावन महंत स्वामी महाराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
खबरों की माने तो आम लोगों के लिए इस मंदिर को 18 फरवरी से खोला जाएगा। हाल में ही इस मंदिर की तस्वीरें सामने आई है। संयुक्त अरब अमीरात में बने हिंदू मंदिर का नाम बीएपीएस हिंदू मंदिर है। यह मंदिर 27 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है,जिसे संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दान में दी थी।
pc- tv9, news18
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।