- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से चर्चा की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों नेताओं के बीच में फोन पर बात हुई है। पीएम मोदी ने अव सीसी को फोन करके वेस्ट एशिया में बढ़ती असुरक्षा और आतंकवाद को लेकर चिंता जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अल सीसी से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ते आतंकवाद, हिंसा और खतरे में पड़ती आम नागरिकों की जिंदगी को लेकर उन्होंने चिंता जताई है। बताया जा रहा है की पीएम मोदी और अल सीसी ने शांति बहाल करने और पीड़ितों को मानवीय सहायता देने के बारे में चर्चा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा हमारी बात राष्ट्रपति अल सीसी से हुई। हमने पश्चिमी एशिया में बढ़ती चुनौती को लेकर चर्चा की। हम दोनों ने ही आतंकवाद, हिंसा और खतरे में पड़ती मासूमों की जिंदगी पर चिंता जताई।
pc- zee business